soya pulao recipe: सोया पुलाव कैसे बनाए
दोस्तो अब चावलो के सोया पुलाव बनाना सिखें दोस्तो हम अपको बताते है की सोया पुलाव को कैसे बनाए जा सकते है घर पर ही बनाए जा सकते है
![]() |
soya pulao recipe |
दोस्तो अगर आपको सोया पुलाव बनाना नहीं आता है तो हम आपको कुछ ही मिनटो में बनाना सिखा देगे। हम आपके चावल के सोया पुलाव बनाना सिखा देगें।
अगर आप को सोया पुलाव बनाना चाहते हो तो आप को हमारे द्वारा जानकारी को आप अच्छे से पढना होगा और आप इस जानकारी से आप सोया पुलाव बना सकते है दोेस्तो अगर आप सोया पुलाव बनाने जाहते हो तो हम आपको 3 से 4 व्यक्तियो के लिए तक की सामग्री बताए रहे है जो वो इस प्रकार से है
सोया पुलाव बनाना चाहते सामग्री
- दोस्तो आपको सबसे पहले 2 गिलास चावल लेने है
- और इस के बाद में आप एक कटौरी सोया बडी लेनी है
- व इस के बाद आप को चार पॉच प्याज लेने है ओर
- उन प्याजों को आप सही तरीके से काटना है
- जो की बारीक बारीक काटना है ।
- बाद में 7 से 8 टमाटर लेकर उनको बारीक से काटना है
- आपको इस के बाद में लहसुन लेकर आना है
- और लहसुन को को छोलना है
- इसके बाद आपको 1 अदरक को टुकडा लाना है
- और उस को भी बारीक बारीक करके काटना है
- व इसके बाद आपको तीन से चार तेज पता लेकर आना है
- एवं पॉच से छह काली मिर्ची लेकर उनको को डालना है
- और एक बडी इलायची लेकर डालना है
- वह आपको एक छोटी चम्मच जिरा लेकर आना है
- और आधी चम्मच हल्दी की पाउडर लेना है
- 1 चम्मच धनिया पाउडर लेना है
- आधी चम्मच गरम मसाला, लेना है
- और एक चम्मच तेल लेना है सोया व प्याज तलने के लिए लेना है
- और 3 चम्मच घी लेना है और नमक आपके अनुसार ही डालना है
- कही आप ज्यादा डाल दो इस तरीके से डालना है
- दोस्तो हम आपको इस सामग्री के बारे में बताएं है इस सामग्री को अच्छे से पढकर आप सोया पुलाव बना सकते है
![]() |
सोया पुलाव कैसे बनाए |
सोया पुलाव बनाने के लिए समय
सोया पुलाव बनाने के लिए सोया पुलाव को कितनी देर तक आप उस को पक्का सकते हो हम बताएंगे कि आप कितनी देर तक पक्का सकते हो 3 से 4 लोगो के लिए बनाने में कितना समय लग जाएगा। वह सोया पुलाव बनाने कि तैयारी का समय 10 मिनट लेना है और बनाने का समय 10 मिनट का लेना है
सोया पुलाव कैसे बनाए इस की विधि
आप को हम बताते है की आप सोया पुलाव कैसे बनाएगें इस की विधि इस प्रकार से है जो आपको सोया पुलाव आसानी से सोया पुलाव बना सकते हो
- आपको सबसे पहले गर्म पानी में सोया बडी को डाल कर और चावलो को भी डालकर 90 फीसदी तक उन चावलो को पकाएं ।
- सोया बडी फुल ने के बाद पानी निचोड लेना है
- और सोया बडी को गर्म तेल मे तल ना है
- जो वो फुल जाए तो उसके बाद मे ही तेल मै डाल ना है
- इसके बाद आपको 2 प्याज को काटकर इस ही तेल में पक्काना है
- अब इसके बाद कडाई में जीरा लहसुन अदरक को काटकर डालना है
- और कटे टमाटर व नमक को और सुखे मसाले , तली हुई सोया बडी आधे पके चावल डाल दे
- पकने के बाद तले प्याज को डाल देना है पकने के बाद आपको दो चम्मच घी डालना है
- और डालकर परोसे
दोस्तो हमारे द्वारा दी गई सोया पुलाव बनाने की विधि से आप सोया पुलाव बना सकते हो ओर आप हमारे द्वारा दी गई सोया पुलाव बनाने की विधि सही लगी हो तो आप कम्मेंट बॉक्स में जाकर आप कंम्मेट कर सकते है
दोस्तों हमारी मेहनत और आपका प्यार सदा बना रहे आपको हमारे द्वारा दी गई सुविधा है। कैसा अनुभव हुआ हमें जरूर बताएं
दोस्तों यदि आप चाहते हो की सोया पुलाव बनाने बारे में लेटेस्ट नोटिफिकेशन या इस से संबंधित सूचना पाना चाहते हो तो दोस्तों आपको बटन दिख रहा होगा उस पर जाकर आप हमें fallow कर सकते हो इससे होगा यह कि आपके पास जो भी नए -नए अपडेट होंगे और तुरंत आ जाएं
Post a Comment